देश
हिमाचल आपदा राहत:प्रीति जिंटा ने भेजी 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

शिमला, 22 सितंबर 2025 : हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई आपदा के दौरान मंडी और कुल्लू जिलों में हुए नुकसान के मद्देनजर शिमला की बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी। यह राशि पंजाब किंग्स की ओर से सर्बजीत सिंह बॉबी की संस्था माध्यम से राहत कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी।
“मेरी बहन प्रीति जिंटा ने मंडी और कुल्लू में राहत कार्य के लिए 30 लाख रुपये का योगदान दिया है। कुल्लू जिले के बंजार, सैंज और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में अब भी लोगों को मदद की आवश्यकता है। प्रीति जिंटा की मदद मिलने के बाद हमने राहत राशि को बढ़ाकर एक करोड़ रुपये तय किया है।” इस आर्थिक सहयोग से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत उपलब्ध कराई जाएगी और प्राथमिकता सबसे अधिक प्रभावित गांवों को दी जाएगी।-
सर्बजीत सिंह बॉबी , समाजसेवी