मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत धार्मिक स्थल कामाख्या के दर्शन हेतु आवेदन आमंत्रित*
राजगढ
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत धार्मिक स्थल कामाख्या के दर्शन हेतु यात्रा संबंधी आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए है। यात्रीयों के लिए यात्रा की तिथि 15 सितम्बर से 20 सितम्बर, 2025 नियत की गई है। मध्यप्रदेश के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों (जो आयकर दाता नहीं है) (महिलाओं के मामले में 02 वर्ष की छुट) के लिए है। तीर्थ यात्रा हेतु जिले के पात्र हितग्राहियों नियत तिथि तक माँ कामाख्या यात्रा पर ब्यावरा रेल्वे स्टेशन से रवाना किया जाएगा। उक्त तीर्थ यात्रा हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित तहसील कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में 03 सितम्बर, 2025 तक जमा कर सकते है। इसके उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र के साथ आयु के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (अनिवार्य) तथा आधार कार्ड के अतिरिक्त वोटर कार्ड, पेन कार्ड, मार्कशीट, ड्राईविंग लायसेंस में से किसी एक की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज के 03 रंगीन फोटो भी संलग्न करना आवश्यक है।