मध्यप्रदेश

पक्षकारों की आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है नेशनल लोक अदालत:- जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

न्यायालयों में लंबित 87 प्रकरणों का हुआ सौहार्दपूर्ण निराकरण

देपालपुर में एक करोड़ 11 लाख 29 हजार रूपए के अवार्ड पारित साथ ही बैंकों एवं नगर परिषद के मामलों में 22 लाख 44 हजार रूपए की हुई वसूली

न्यायालयों में लंबित 87 प्रकरणों का हुआ सौहार्दपूर्ण निराकरण

देपालपुर (इंदौर) – माननीय अजय श्रीवास्तव प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के निर्देशन तथा तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश माननीय श्री हिदायत उल्ला खान के कुशल मार्गदर्शन में सिविल न्यायालय देपालपुर में दिनांक 13 सितम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
लोक अदालत का शुभारंभ सिविल न्यायालय में पदस्थ माननीय न्यायाधीशगण श्रीमती रिज़वाना कौसर, सुश्री सुमित्रा ताहेड़ एवं सुश्री दिव्या श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के सचिव पवन जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र पटेल, एम.डी. बैरागी, प्रकाश धाकड़, चेतन हार्डिया, दिलीप डाबी, कृष्णा जाधव, चिंतामन बाथम, विक्रम गौड़, श्रीमती दुलेंद जैन, विपिन धाकड़, वीरेंद्र नागर,विपुल पटेल, नायब नाजिर दिलीप यादव सहित समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण तथा बैंक एवं नगर परिषद के अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया।
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने स्वरचित गीत की शानदार प्रस्तुित से नेशनल लोक अदालत का महत्व बताते हुए उपस्थितजनों को आपसी राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के सौहार्दपूर्ण निराकरण हेतु प्रेरित किया। परिवार परामर्श से जुड़े मामलों में, प्रशिक्षित मध्यस्थ न्यायाधीश श्रीमती रिज़वाना कौसर की समझाइश पर दो बिछड़े हुए परिवारों ने आपसी सहमति से फिर से साथ मिलकर जीवन यापन करने का वचन दिया। इस अवसर पर न्यायाधीशों एवं अधिवक्तागणों की उपस्थिति में इन परिवारों का फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया और उन्हें खुशी-खुशी साथ रहने के लिए विदा किया गया। इस नेशनल लोक अदालत की चारों खंडपीठों में कुल 87 प्रकरणों का निराकरण हुआ और एक करोड़ 11 लाख 29 हजार 413 रुपए का अवार्ड पारित किए गए। इसके साथ ही बैंकों एवं नगर परिषद से संबंधित प्री-लिटिगेशन के 74 वसूली प्रकरणों में 22 लाख 84 हजार रुपए की राशि वसूल की गई।

Related Articles

Back to top button