मध्यप्रदेश

13 सितम्बर को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

आपसी राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ नगर परिषद एवं बैंक वसूली मामलों का भी होगा निराकरण – न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

देपालपुर(इंदौर) — जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में आगामी 13 सितम्बर को देपालपुर में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु तहसील न्यायालय देपालपुर में भी 04 विशेष खंडपीठ गठित की गई हैं।

तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान की अध्यक्षता में आयोजित तैयारी पूर्व बैठक में नगर परिषद एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारियों-कर्मचारियों को यह निर्देशित किया गया कि वे बैंकों की वसूली संबंधी प्रकरणों एवं
नगर परिषद की संपत्ति व जल-कर बकाया राशि से जुड़े प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण करते हुए पक्षकारों को नियमानुसार छूट का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
जिला न्यायाधीश श्री खान ने कहा कि अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि आमजन को त्वरित न्याय व राहत मिल सके।
बैठक में नगर परिषद देपालपुर, बेटमा एवं गौतमपुरा के अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक दीपक पाटीदार, संजय सिंह, के.पी.एस. तोमर, स्वीटी मेघवानी, मिनाक्षी गोकडे, रामदयाल हर्रा, प्रशांत जाटव, निधि साहू, हिमांशु जोशी, अनिल राठौर, रंजन प्रकाश, योगेश सोलंकी, जितेन्द्र नकुम, ज्ञानेश्वर जोशी, गौरव वर्मा एवं नायब नाजिर दिलीप यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button