Breaking News

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ राजगढ़ जिला इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजगढ़। बुधवार कों मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदोरिया जी के आदेश पर राजगढ़ जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के साथियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय कि पहचान प्रदेश में मीडिया फ्रेंड के रूप में होने कि बात कही, ज्ञापन के माध्यम से संघ ने अवगत कराते हुए कहा कि हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने पत्रकार कल्याण बीमा कराने का विज्ञापन जारी किया है। उसमें इस बार फिर अधिमान्यता और गैर आधिमान्य पत्रकारों के सभी आयु वर्ग के दो लाख और पांच लाख रुपए के बीमा की प्रीमियम राशि काफी बढ़ा दी है। तथा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगा दिया है। कई हमारे साथी ऐसे हैं उनको उनके संस्थान के प्रबंधकों की ओर से कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिलता है। वे प्रीमियम राशि जमा नहीं कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश सरकार श्रमजीवी पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा योजना वर्ष 2025-26 के लिए बढ़ाई गई प्रीमियम राशि को और उस पर लगे जीएसटी को सहानभूतिपूर्वक शून्य करें।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश में पांच लाख रुपये तक की पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क लागू किए जाने की घोषणा करें। साथ ही पत्रकार स्वास्थ्य बीमा राशि शून्य करने की मांग का 3 दिवस में निराकरण किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश सरकार की बीमा योजना को अस्वीकार करने के लिए बाध्य होगा। आपसे यह भी निवेदन है कि आवेदन करने की तिथि 22 सितंबर से 30 सितंबर तक बढ़ाने का कष्ट करें। ताकि आपके समूचे निर्णय के बाद संगठन निर्णय ले सके। ज्ञापन के दौरान मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ संभागीय अध्यक्ष नागेश जोशी, जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा, वरिष्ठ साथी कमल चौरसिया, माधव सिंह जादौन, संजय राठौर, विनोद शर्मा, प्रदीप बंसल, भगवत शर्मा, गिरीश सोनी, हरिओम सोनी, संजय भिलाला, बृजमोहन सूर्यवंशी, देवेंद्र राजपूत, मनोज शर्मा, लखन गुर्जर आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp