Breaking News

कलेक्टर ने उन्नतशील किसानों और नवाचारों का किया निरीक्षण ग्राम बिलापुरा, मऊ, बरूखेड़ी एवं बिलोदा पूर्विया में प्रगतिशील पहल का अवलोकन

राजगढ़

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को पचोर विकासखंड के ग्राम बिलापुरा, मऊ, बरूखेड़ी एवं बिलोदा पूर्विया का भ्रमण कर उन्नतशील किसानों, उद्यमियों एवं नवाचारों का निरीक्षण किया।

ग्राम बिलापुरा में कलेक्टर ने PMFME यूनिट “स्वास्तिक नमकीन” (संस्थापक श्री गिरिराज गुप्ता) का निरीक्षण किया। इस इकाई को उद्यानिकी विभाग द्वारा अधिकतम 10 लाख रूपए तक का 35 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया गया है।

ग्राम मऊ एवं बरूखेड़ी में कलेक्टर ने महिला कृषक श्रीमति सोना बाई पति श्री रामेशचंद्र राजपूत द्वारा कृषि विभाग से प्राप्त सोयाबीन प्रदर्शन (RVSM 11-35) का अवलोकन किया। साथ ही, श्री राजेश शर्मा पुत्र श्री भागीरथ शर्मा के प्रक्षेत्र पर जाकर पैक हाउस, टमाटर की खेती, फार्म पॉंड इत्यादि का निरीक्षण किया। यहाँ पारंपरिक खेती से हटकर अपनाई जा रही उद्यानिकी फसलों एवं नवाचारों का अवलोकन किया गया।

ग्राम बिलोदा पूर्विया में कृषि विभाग द्वारा आयोजित तिलहन योजना अंतर्गत वैल्यू चैन प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर ने भाग लिया। उन्होंने किसानों को आधुनिक तकनीक एवं नवाचार अपनाने हेतु प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण में उन्नतशील किसान श्री सतीश बेस, श्री उत्तम सिंह, श्री राजेंद्र सिंह, श्री हरिसिंह सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp