Breaking News

बड़ोदिया जागीर में राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) ने किया वृक्षारोपण

राजगढ़
प्रदेश सरकार के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत बड़ोदिया जागीर स्थित मां विंध्यवासिनी माता मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कर मां विंध्यवासिनी के चरणों में मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी के आह्वान से शुरू किया गया यह अभियान आज जन-आंदोलन बनाया गया है। मां हमें जीवन देती हैं, उसी प्रकार वृक्ष भी जीवन का आधार हैं। जब हम ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाते हैं तो यह केवल पर्यावरण ही नहीं बचाता, बल्कि हमारे जीवन और संस्कृति की रक्षा भी करता है। आने वाली पीढ़ियों के लिए यह सबसे बड़ी पूंजी है।”
उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की आवश्यकताओं का आधार हैं यह हमें ऑक्सीजन, फल, छाया, जल संरक्षण और प्राकृतिक संतुलन प्रदान करते हैं। आपने देखा होगा कि हमारे जिले में जिस जगह पर पेड़ो का घनत्व ज्यादा है वहां पर अच्छी वर्षा हुई है, आप सभी से कहना चाहता हूं कि आप लोग अपनी माताजी के नाम पर एक पौधा अवश्य रोपे और उसकी देखभाल अपने परिवार के सदस्य की तरह करे। मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान स्थानीय मंदिर समिति एवं ग्रामीणजनों ने मंत्रीजी का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके संदेश को सार्थक करने का भरोसा जताया।
इस दौरान श्री कल्याण सिंह गुर्जर, श्री रामेश्वर दांगी, श्री महेश वर्मा, श्री उमराव सिंह लववंशी, सरपंच श्री जयराम कुशवाह सहित ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp