Breaking News

61 लाख की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन

राजगढ़। नगर के वार्ड क्रमांक 08, संकट मोचन कॉलोनी में 61 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन रविवार को विधिविधानपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक अमर सिंह यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रताप मंडलोई, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह हाडा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बबलू पटेल, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि केपी पवार, पार्षद श्रीमती प्रकाश पंवार, पार्षद प्रतिनिधि सचिन मौर्य, संदीप कटारिया सहित अनेक पार्षदगण व वरिष्ठ जनप्रतिनिधि जैसे नरेंद्र विजयवर्गीय, श्याम गुर्जर एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक अमर सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है और विकास का हर वादा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसी रोड और नाली बनने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा तथा जलभराव और गंदगी की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। यह कार्य वार्डवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगा और स्वच्छता व सुविधा की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने कहा कि नगर के हर वार्ड में चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले समय में भी नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप नई परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
कार्यक्रम में वार्डवासियों ने विधायक और नपा अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल क्षेत्र में विकास की नई तस्वीर गढ़ने वाली है। लोगों ने इसे सुखद बदलाव की शुरुआत बताया।

Related Articles

Back to top button