एक्सटेंशन या नई नियुक्ति पर सस्पेंस: सीएस जैन के पद पर फैसला बाकी

भोपाल। मध्यप्रदेश के मौजूदा मुख्य सचिव अनुराग जैन का कार्यकाल समाप्त होने में केवल दो कार्यदिवस शेष हैं, फिर भी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें विस्तार दिया जाएगा या किसी नए अधिकारी को मुख्य सचिव नियुक्त किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, यदि जैन को विस्तार नहीं मिलता है, तो राज्य के किसी वरिष्ठ अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किया जाएगा। इस पद के लिए मध्य प्रदेश से दो नामों पर विचार किया जा रहा है, इनमें राजेश राजोरा (1990 बैच) और अशोक बरनवाल (1991 बैच) शामिल हैं।
मंगलवार को दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कथित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आमने-सामने चर्चा की। पिछले एक महीने में मुख्यमंत्री शाह से तीन बार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो बार मिल चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा की है।
अनुराग जैन के बारे में कहा जा रहा है कि या तो उन्हें सेवा विस्तार दिया जाएगा या फिर दिल्ली में कोई नई भूमिका सौंपी जा सकती है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अपने पिछले अनुभव को देखते हुए जैन उच्च स्तर पर जाने-माने हैं और उनसे संबंधित कोई भी निर्णय सीधे पीएमओ से आने की उम्मीद है।
मुख्य सचिव पर कोई निर्णय न होने के कारण तबादला सूची पिछले एक महीने से लंबित है। उज्जैन कमिश्नर और बड़वानी कलेक्टर जैसे प्रमुख पदों पर वर्तमान में प्रभारी अधिकारी ही काम कर रहे हैं।