Breaking News

(एचपी) गैस ऐजेन्सी गोदाम राजगढ़ का किया निरीक्षण

राजगढ़
मेसर्स इंटर प्राईजेस (एचपी) गैस ऐजेन्सी गोदाम राजगढ़ का शनिवार को मौका निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी राजस्व एवं जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुमार सिंह द्वारा गैस ऐजेन्सी के प्रबंधक ऋषिराज सिंह की उपस्थिति में किया गया।
निरीक्षण के दौरान उक्त गोदाम की भण्डारण क्षमता 8000 किलोग्राम की है। उक्त गोदाम में भरे सिलेण्डर 252 नग, खाली सिलेण्डर 358 नग पाये गये।
जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त गोदाम के आसपास शासकीय भवन एवं बालिका छात्रावास हैं।
गोदाम रहवासी क्षेत्र के बीच में है एवं किसी दुर्घटना की स्थिति में जान-माल की हानि की आशंका बनी हुई है। उक्त प्रतिष्ठान के मालिक अजय सिंह परमार मौके पर उपस्थित नही थे। गोदाम की विस्फोटक अनुज्ञप्ति 4/सीसी/06/365/6/10277 वर्ष 2027 तक वैध है।
संबंधित गैस ऐजेन्सी के मालिक को 25 अगस्त, 2025 को कार्यालय में उपस्थित होने हेतु संबंधित गैस ऐजेन्सी के प्रबंधक को निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp