थाना नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा नाबालिग बालक–बालिकाओं की शत-प्रतिशत दस्तयाबी की गई है, जो राजगढ़ पुलिस की सतर्कता
राजगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) द्वारा नाबालिग बालक–बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया है इसी अनुक्रम में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ के. एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
दिनांक 16/08/25 को फरियादी ने थाना नरसिंहगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बालिका (उम्र 16 वर्ष) को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला–फुसलाकर भगा कर ले गया है। इस पर थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 459/2025, धारा 137(2) BNS के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ द्वारा बालिका की दस्तावी हेतु ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।
नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा सतत प्रयास किए जाने पर, दिनांक 22/08/25 को बालिका को दस्तयाब कर सुरक्षित रूप से परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में –
थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान,
उप निरीक्षक अभय सिंह,
उप निरीक्षक गुंजा जमादार,
सहायक उप निरीक्षक जगदीश सेन,
सहायक उप निरीक्षक अमृतलाल अहिरवार,
प्रधान आरक्षक दीपक यादव,
आरक्षक सुनील मीणा,
आरक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी,
आरक्षक बलराम जमरा
महिला आरक्षक मोनिका
सायबर सेल से आरक्षक पवन मीणा एवं शुभम मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।