Breaking News

*थाना बोड़ा पुलिस ने सड़क हादसे में घायल पति-पत्नी को समय पर अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

*थाना बोड़ा पुलिस ने सड़क हादसे में घायल पति-पत्नी को समय पर अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान*

गुरुवार शाम बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पनवाड़ी के पास सड़क हादसे में घायल हुए पति-पत्नी को थाना बोड़ा मोबाइल वाहन में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक महेश राजपूत एवं पायलट दिलीप रुहेला ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल अस्पताल पहुँचाया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पनवाड़ी निवासी राहुल प्रजापति अपनी पत्नी टीना प्रजापति के साथ पचोर अस्पताल से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम पनवाड़ी और ढाबला के बीच अचानक सड़क पर आई गाय को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दोनों पति-पत्नी घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहे थे। इसी दौरान थाना बोड़ा मोबाइल वाहन गश्त पर था। सड़क पर घायलों को देखकर *आरक्षक महेश राजपूत एवं पायलट दिलीप रुहेला ने तुरंत वाहन रोककर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ा पहुँचाया।*

अस्पताल पहुँचने पर ड्यूटी डॉक्टर आशुतोष सोनी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। महिला को एक्स-रे करवाना आवश्यक होने पर परिजनों के पास वाहन उपलब्ध न होने से थाना बोड़ा मोबाइल वाहन से ही घायल दंपत्ति को एक्स-रे सेंटर पहुँचाया गया। जांच में पाया गया कि पति राहुल को मामूली चोटें आईं तथा पत्नी टीना की रीढ़ की हड्डी सुरक्षित है।

इस संवेदनशील कार्यवाही ने एक बार फिर राजगढ़ पुलिस की जनसेवा एवं मानवता की सजीव मिसाल प्रस्तुत की है।

Related Articles

Back to top button