यादव समाज द्वारा युवाक युवती परिचय सम्मेलन सुभाष यादव भवन अपेक्स बैंक प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
भोपाल आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को बांके बिहारी यादव समाज द्वारा युवाक युवती परिचय सम्मेलन सुभाष यादव भवन अपेक्स बैंक प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
समाज के 38 बच्चे बच्चियों ने अपना परिचय दिया।

लगभग 80 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया,एवं कार्यक्रम में दक्षिण पश्चिम विधानसभा के विधायक श्री भगवान दास सबनानी जी, नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष श्री कृष्ण सूर्यवंशी जी, मिलेनियम कॉलेज के अध्यक्ष श्री विनोद सिंह यादव जी, अखिल भारतवर्ष यादव महासभा के अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह यादव जी, नंदवंशी यादव समाज के अध्यक्ष राजधानी यादव के पदाधिकारी एवं भोपाल के सभी यादव समाज के पदाधिकारी सबसे बड़ी बात की उत्तर प्रदेश से भागवत कथा वाचक यादव समाज से श्री प्रवेश कुमार यादव जी गुजरात से चलकर के हमारे बीच में आई जल यादव जी जिन्होंने गुजरात में 58000 महिलाओं का रास का आयोजन किया था बांके बिहारी यादव समाज का कार्यक्रम में मकर संक्रांति के उपलक्ष में भोजन प्रसादी के रूप में पूड़ी सब्जी गुलाब जामुन के साथ-साथ दही चूड़ा गुड़ का भी तैयारी थी लोगों ने खूब चाव से भोजन प्रसाद ग्रहण किये,एवं बांके बिहारी के अध्यक्ष श्री गंगा सागर यादव को हार्दिक बधाइयां एवं शु भकामनाएं दी

