Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजारराज्य

किसानों को धान बेचने में न हो कोई परेशानी,समय पर करें पूरी तैयारी-कलेक्टर। कलेक्टर ने आगामी खरीफ सीजन में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। अवैध धान की आवक रोकने 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश। उड़नदस्ता दल का गठन और कंट्रोल रूम स्थापित कर होगी कड़ी निगरानी।

बलौदाबाज़ार। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला पंचायत सभागृह में जिले में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के किसानों को धान बिक्री के दौरान कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी आवश्यक तैयारी समय पर पूर्ण करें।पंजीयन में किसानों को कोई दिक्कत हो रही है तो समय रहते सभी तकनीकी समस्याओं का समाधान कर लें।

कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि अवैध धान की आवक रोकने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम और उड़नदस्ता का गठन करें । उन्होंने बिचौलियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में बताया गया कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अनुमानित धान उपार्जन 9 लाख 15 हज़ार 400 मेट्रिक टन है और 129 समितियों के माध्यम से किसानों का धान क्रय किया जाएगा ।अब तक जिले में कुल पंजीकृत कृषकों की संख्या 1 लाख 62 हज़ार 129 है।

समीक्षा के पूर्व आगामी खरीफ वर्ष 2025-26 धान उपार्जन हेतु आरंभिक तैयारी के तहत उपार्जन केंद्र के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में उपार्जन केंद्र में अवैध धान एवं रिसाइक्लिंग को रोकने , अच्छी किस्म के धान खरीदी ,किस्मवार स्टेकिंग , पीडीएस मिलर बारदाना की गुणवत्ता , चेक पोस्ट ,आदि के बारे में सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक ,समिति प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को विस्तृत जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में खाद्य विभाग , सहकारिता विभाग , अपैक्स बैंक ,विपणन संघ के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button