Breaking News

सड़क पर बैठने वाले बेसहारा मवेशियों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

राजगढ़, – कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार ज़िले में नगरीय निकाय क्षेत्रों व हाईवे,सड़कों से निराश्रित गोवंश को हाका दल द्वारा हटाकर गौशाला में भेजा जा रहा है। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने निर्देशित किया कि जिले के समस्त तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में सड़कों पर गोवंश नहीं दिखे, गौशालाओं की फुल कैपेसिटी की जाएं। निराश्रित गोवंश के लिए उचित स्थान देखकर व्यवस्था करें। वर्षा ऋतु के दौरान सड़कों पर बेसहारा मवेशियों की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सभी नगर मुख्य पालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद पंचायत को “हाका दल” सक्रिय कर मवेशियों को सड़क से हटाकर गोशालाओं में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मवेशियों की जियो टैगिंग प्राथमिकता के आधार पर की जाए ताकि उनकी निगरानी व देखरेख सुनिश्चित की जा सके। कल देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उन्होंने एक बार फिर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर किसी भी हालत में मवेशी न दिखें, इसके लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग को भी विशेष रूप से चेताया गया है कि मवेशियों की देखभाल प्राथमिकता पर की जाए तथा उन्हें सुरक्षित रूप से गोशालाओं में रखा जाए।

जिला प्रशासन इस विषय पर पूरी तरह से सक्रिय है और आमजन से भी अपील करता है कि मवेशियों को सड़क पर न छोड़ें तथा प्रशासन के इस अभियान में सहयोग करें।।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp