24 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश वितरित कलेक्टर ने शाल श्रीफल से किया सम्मान
राजगढ़
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जून 2025 में सेवानिवृत्त हुए 24 कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश वितरित किए। कलेक्टर द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश वितरित किए गए उनमें शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा के श्री विजय कुमार जैन एवं श्री अशोक कुमार लोट, शासकीय माहविद्यालय राजगढ़ के श्री मनोहरलाल गुप्ता, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जीरापुर के श्री जगदीश प्रसाद बैरागी, श्री दुलचन्द मालवीय एवं श्री रामप्रसाद कारपेंटर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ब्यावरा के श्री अशोक कुमार वर्मा, श्री आन्न्द व्यास, श्री हुकुम चन्द शाक्यवार एवं श्री रामप्रसाद मीना, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सारंगपुर के श्री पदमसिंह नागर एवं श्री जीवनसिंह राजपूत, लोक निर्माण विभाग राजगढ़ के श्री काशीराम माहोर, मोहनपुरा परियोजना राजगढ़ के श्री सुरेश कुमार पाराशर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ के श्री आजीम खॉन मंसूरी, श्री जमना प्रसाद दावा, श्री गोरीशंकर मीना, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नरसिंहगढ़ के श्री योगेन्द्र सिंह सोनगिरा, श्री राधेश्याम यादव, श्री निसार एहमद, श्री हरिसिंह मीना एवं श्री खुमान सिंह, वनमंडल अधिकारी राजगढ़ के श्री राजू दुबे एवं आदिमजाति कल्याण विभाग राजगढ़ के श्री गोपाल सेन शामिल है। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शाल श्रीफल से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभव भी साझा किए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि भारद्वाज, जिला पेंशन अधिकारी श्री संदीप दुबे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।