मध्यप्रदेश

भीम आर्मी के ब्लाक संयोजक रामस्वरूप कोल निर्वाचित हुए नरगी ग्राम पंचायत के सरपंच,

जनसेवा को बताया प्राथमिक लक्ष्य

 

अनूपपुर -उप निर्वाचन 2025 (पूर्वार्ध) के अंतर्गत शहडोल जिले की ग्राम पंचायत नरगी से सरपंच पद पर रामस्वरूप कोल निर्वाचित घोषित किए गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम,1995 के तहत दिनांक 26 जुलाई 2025 को उन्हें विधिवत रूप से निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

रामस्वरूप कोल, पिता मैकू कोल, ने अपनी जीत के बाद ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा:

> “यह मेरी नहीं, पूरे नरगी ग्राम पंचायत की जीत है। मैं सभी ग्रामवासियों का दिल से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मेरा पहला लक्ष्य ग्राम में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना रहेगा। मैं सभी को साथ लेकर बिना भेदभाव के काम करूंगा और ग्राम को विकास की दिशा में आगे ले जाने का प्रयास करूंगा।”

ग्राम में नवनिर्वाचित सरपंच की जीत पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।

वहीं दूसरी तरफ भीम आर्मी जिला शहडोल ब्लाक सोहागपुर के ग्राम पंचायत नरगी मे सरपंच पद के लिए पहला व्यक्ति निर्वाचित होने वा खाता खुलने से पदाधिकारी कार्यकर्ताओं वा समर्थकों मे संगठन विस्तार को लेकर काफी उत्साह है ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
ग्राम के वरिष्ठ जनों और युवा मतदाताओं ने भी उम्मीद जताई कि रामस्वरूप कोल के नेतृत्व में नरगी पंचायत नए विकास की ओर अग्रसर होगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp