तीन दिवसीय अंतर कक्षा महाविद्यालय युवा उत्सव का हुआ समापन
राजगढ़
शुक्रवार को महाविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तर युवा उत्सव का समापन हुआ। सर्वप्रथम वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. रजनी खरे, डॉ. मंगलेश सोलंकी, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. आभा आनंद तथा युवा उत्सव ज़िला समन्वयक डॉ. शैलेंद्र कुमार मेवाडे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। तीन दिवसीय युवा उत्सव के द्वितीय व तृतीय दिन विभिन्न साहित्यिक एवं रूपांकन तथा सांगीतिक गतिविधियां का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बहुसंख्या में प्रतिभागिता की।
गतिविधियां जिसमें प्रतिभागी विजेता रहे वक्तृता में जया कुशवाह प्रथम, आनंद शर्मा द्वितीय, तुषार साहू तृतीय, मिमिक्री में आनंद शर्मा प्रथम, जतिन सिंह सोनगरा द्वितीय रहे। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सुमित वर्मा प्रथम, आनंद शर्मा द्वितीय तथा नीरज मेघवाल तृतीय रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में तुषार साहू पक्ष प्रथम, आनंद शर्मा विपक्ष प्रथम तथा जया कुशवाह पक्ष में द्वितीय रही। हास्य नाटिका अंतर्गत राजमोहन नरवरिया एवं दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन पाश्चात्य में कु. भारती कजोदिया ने प्रथम स्थान, एकल गायन सुगम में निलेश प्रजापति ने प्रथम तथा कु. बुलबुल सेन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल वादन परकुसन में निलेश प्रजापति ने प्रथम तथा एकल वादन नॉन परकुसन में प्रथम स्थान कु. नंदिनी जकोदिया ने प्राप्त किया।
संस्था स्तर के पश्चात, जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चरण होंगे। विजेता प्रतिभागी अगले चरण में प्रवेश करेगा। युवा उत्सव समिति सदस्यों में डॉ. अखिलेश कुमार राय, श्री संतोष खरे, श्री अशोक विजयवर्गीय, सुश्री अराधना यादव, सुश्री रीता पटेल, डॉ. जया मोदी, डॉ. लुकमान मंसूरी, डॉ. सुभाष दांगी तथा डॉ. शैलेंद्र कुमार मेवाडे उपस्थित रहे। आभार डॉ. अखिलेश कुमार राय द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की। तीन दिवसीय अंतर कक्षा महाविद्यालय युवा उत्सव के सफल आयोजन हेतु संस्था प्राचार्य डॉ. वी.बी. खरे द्वारा संपूर्ण प्रतिभागियों तथा आयोजन समिति को धन्यवाद प्रेषित किया तथा आगामी चरण की प्रतियोगिता हेतु सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट रूप से तैयारी करने हेतु कहा गया।