मध्यप्रदेश

भोपाल में महिला उद्यमियों के लिए बड़ा मंच, 02 जनवरी से ‘सितारा लाइफ़स्टाइल एग्ज़िबिशन’

भोपाल राजधानी भोपाल में महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके हुनर को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से ‘सितारा लाइफ़स्टाइल एग्ज़िबिशन’ का आयोजन 02 से 11 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। यह प्रदर्शनी रॉयल ट्रस्ट मैरिज गार्डन, राधा स्वामी सत्संग भजन जोन-1, एमपी नगर में आयोजित होगी।

आयोजन की संस्थापक संजना राजपूत ने बताया कि इस बार की प्रदर्शनी भागलपुरी सिल्क, हस्तकरघा (हैंडलूम) और कश्मीरी ट्रेडिशनल परिधानों पर विशेष रूप से केंद्रित रहेगी। इसके साथ ही फैशन, ज्वेलरी, होम डेकोर, फूड प्रोडक्ट्स, हैंडीक्राफ्ट और ब्यूटी सेक्टर से जुड़ी महिला उद्यमी अपने-अपने स्टॉल लगाएंगी।

 

पिछले दो वर्षों से संजना राजपूत भोपाल में महिला उद्यमियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं। गेमन मॉल, राग भोपाली, भोजपुर क्लब जैसे प्रतिष्ठित स्थलों पर आयोजित उनकी प्रदर्शनियों से सैकड़ों महिलाओं को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री का अवसर मिला है।

 

संजना राजपूत का कहना है कि यह आयोजन केवल व्यापार तक सीमित नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस पहल है। नववर्ष 2026 के अवसर पर एग्ज़िबिशन में विशेष ऑफ़र, पारंपरिक थीम पर सजावट और उत्सव का माहौल शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

 

आयोजक: सितारा लाइफ़स्टाइल एग्ज़िबिशन

स्थान: रॉयल ट्रस्ट मैरिज गार्डन, एमपी नगर, भोपाल

Related Articles

Back to top button