Breaking News

ग्रामसभा का आयोजन 2 अक्टूबर को

उपस्थिति एवं गणपूर्ति सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित सरपंच एवं पंचों का होगा।

ग्रामसभा का आयोजन 2 अक्टूबर को

बलौदाबाजार, 28 सितंबर 2015/ पंचायत संचालनालय के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर 2025 से जिले के प्रत्येक ग्राम में ग्रामसभा का आयोजन करने हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेशित किया है।ग्रामसभा में शत्प्रतिशत् उपस्थिति एवं गणपूर्ति सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित सरपंच एवं पंचों का होगा। ग्रामसभा के दौरान ग्रामसभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन। पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन,पिछली वर्ष में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन,मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा सहित अन्य विषयो पर चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button