Breaking News
महाविद्यालय प्राचार्य को 25% सीटें बढ़ाने को लेकर एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन
राजगढ़ जिले के ब्यावरा महाविद्यालय में छात्र नेता ईश्वर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एनएसयूआई द्वारा विभिन्न संकायों में 25% प्रतिशत सीटे बढ़ाने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया और प्राचार्य महाविद्यालय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जिन संकायों में प्रथम वर्ष की सीटें भरा चुकी है व आने वाले समय में भराने वाली हो उनमें 25% प्रतिशत सीटों की वृद्धि की जावे जिससे अधिक से अधिक छात्रों को प्रवेश मिल सके। ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से NSUI के जिला अध्यक्ष जगमोहन वर्मा , छात्र नेता (जिला NSUI)संजय पंवार,लाला गुर्जर, राहुल सोंधिया,ललित सालरियाखेड़ी,निर्मल यादव,देवराज, राकेश सहित NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।