हाई रिस्क गर्भवती स्वास्थ्य शिविर निरीक्षण पर पहुंची सीएमएचओ अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए तुरंत सुधार के दिए निर्देश
राजगढ़
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान अंतर्गत जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच उपरांत उपचार और परामर्श दिया। ग्रामीण क्षेत्र से अचानक बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं जिला अस्पताल पहुंची। जिसके चलते वहां व्यवस्थाएं बिगड़ गई। इसकी सूचना ग्रामीणों के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल को मिली।
सीएमएचओ द्वारा जिला अस्पताल में चल रहे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स के भरोसे तकरीबन दर्जनों गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही थी। इस पर उन्होंने तुरंत सिविल सर्जन और आरएमओ को स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने, पेयजल हेतु स्वच्छ साफ पानी की व्यवस्था, हवा के लिए कूलर, पंखे की व्यवस्था और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक स्वल्पाहार देने के निर्देश दिए। वहीं मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ताओं को समस्त व्यवस्थाएं यदि पूरी नहीं होती है तो तुरंत सीएमएचओ को सूचित करने की बात कही, उन्होंने सभी लोगों को अपने मोबाइल नंबर भी शेयर किया। इस अवसर पर जिला महामारी नियंत्रक डॉ. महेंद्र सिंह और जिला मूल्यांकन अधिकारी श्री आनंद भारद्वाज मौजूद थे।
खिलचीपुर और जीरापुर के स्वास्थ्य शिविरों का भी निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पटेल द्वारा जीरापुर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। 36 गर्भवती में से 13 गर्भवती हाई रिस्क चिन्हित कि गई। साथ ही सीएमएचओ द्वारा ब्रह्माण गांव में आयोजित होने वाले ब्लड डोनेशन कैंप की तैयारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं खिलचीपुर में आयोजित शिविर के दौरान संतुष्टि पूर्ण व्यवस्थाएं दिखाई दी। खिलचीपुर ब्लॉक के ग्राम हरिपुरा में उल्टी दस्त के मरीजों की जानकारी लेकर बीएमओ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।