कसडोल में पेंशन समाधान एवं उपकरण वितरण शिविर क़ा आयोजन ।
शिविर में 5 दिव्यांगजनो को ट्रायसायकल, 3 वृद्धजनों को छड़ी एवं 1 दिव्यांग को श्रवण यंत्र वितरित किया गया।
बलौदाबाजार(कसडोल)। रजत जयंती वर्ष एवं सेवा पखवाड़ा के अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद पंचायत कसडोल में शनिवार को पेंशन समाधान एवं सामाग्री वितरण शिविर आयोजित किया किया गया। कार्यक्रम में विशेष मुख्य अतिथि के रूप में शसुदीप दास मानिकपुरी उपाध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा पेंशन योजना के हितग्राहीयों से पेंशन वितरण में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई तथा आ रही समस्याओ का निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिये गये। शिविर में 5 दिव्यांगजनो को ट्रायसायकल, 3 वृद्धजनों को छड़ी एवं 1 दिव्यांग को श्रवण यंत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण सिनीवाली गोयल, जनपद सीईओ कमलेश कुमार साहू अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुष्पेन्द्र ध्रुव, समाज शिक्षा संगठक, करारोपण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे।