श्याम बाबा का भव्य दरबार अलौकिक शृंगार पुष्प वर्षा इत्र वर्षा छप्पन भोग लगाया
श्री श्याम परिवार खिलचीपुर के तत्वाधान में विशाल भजन संध्या फाग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र की प्रसिद्ध भजन गायिका कृष्ण प्रिया नागपुर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक सतीश अग्रवाल चाटू खेड़ा के स्वर्ण गीतों से बाबा को बड़ी धूमधाम से रिजाया गया
अकलेरा नरेश बाबा श्याम का षष्ठम नगर आगमन था जिसमें बाबा का भव्य दरबार अलौकिक शृंगार पुष्प वर्षा इत्र वर्षा छप्पन भोग श्री श्याम मस्त परिवार द्वारा बड़ी ही अच्छी व्यवस्था की गई
श्री श्याम मस्त परिवार के सभी सदस्य पंडित महेश व्यास रतन सिंह सोलंकी विजय कुमार सोनी राम कुमार शर्मा पंडित नरेंद्र व्यास राहुल तिवारी अंकित गवली सुमित साहू कपिल साहू इन सभी ने बड़ी अच्छी व्यवस्था की गई
कीर्तन में कहीं दूर से श्याम प्रेमी पधारे अकलेरा पचोर सारंगपुर उज्जैन ब्यावरा खुजनेर माचलपुर जीरापुर आदि कहीं दूर-दूर से श्याम प्रेमी पधारे जिनका श्री श्याम मस्त परिवार द्वारा बड़ी धूमधाम से स्वागत किया