ईरान: बंदर अब्बास शहर के बंदरगाह पर जोरदार धमाका, 500 घायल

दुबई। ईरान के बंदर अब्बास शहर में शनिवार को जबरदस्त धमाका हुआ। इसमें 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये धमाका ऐसै वक्त में हुआ है, जब ओमान में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का तीसरा दौर चल रहा है। हालांकि विस्फोट के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया। धमाका बंदर अब्बास शहर के शाहिद राजी बंदरगाह पर हुआ। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और बंदरगाह की गतिविधियों को रोक दिया गया। अभी आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक खिड़कियां टूट गईं।
दूर तक दिखा धुएं का गुबार
बताया जा रहा है कि धमाका सिना कंटेनर यार्ड में हुआ। यहां ऑयल और पेट्रोकेमिकल फेसेलिटी को वाले कंटेनर्स को रखा जाता है। सोशल मीडिया पर धमाके के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें धुएं का गुबार देखा जा सकता है। जिस बंदर अब्बास शहर में ये धमाका हुआ, वह ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 1000 किलोमीटर दूर है। हालांकि विस्फोट से यहां स्थित पेट्रोलियन रिफाइनरी की ऑयल फेसिलिटी प्रभावित नहीं हुई है। लेकिन गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है।