मध्यप्रदेशराज्य

दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे रक्षा मंत्री, महू में आर्मी संस्थानों का दौरा करेंगे 

इंदौर । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे रविवार को इंदौर आएंगे और फिर महू जाएंगे। रक्षा मंत्री सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहने वाले है। वे 29 और 30 दिसंबर को महू शहर के आर्मी संस्थानों का दौरा करने आ रहे है। महू में डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक भी जाएंगे। इसके बाद वे सेना के सभी संस्थानों का दौरा करने और वहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले है। रक्षा मंत्री महू में रात्रि विश्राम कर अगले दिन उज्जैन के लिए रवाना होने वाले है। इस दौरे को लेकर आर्मी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 29 दिसंबर को दोपहर में रक्षा मंत्री सिंह विमान से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर वहां से हेलिकॉप्टर से महू जाएंगे। दोपहर करीब 12:40 बजे वे डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक पहुंचकर वे डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले है। इसके बाद अस्थि कलश के दर्शन कर स्मारक का भ्रमण करने का कार्यक्रम है। स्मारक में लगभग 15 मिनट रुकने के बाद वे 12:55 पर आर्मी वार कॉलेज के लिए रवाना हो जाएंगें। 
इसके बाद रक्षा मंत्री मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग यूनिट का दौरा करने वाले है। शाम को वे देश के पहले इन्फेंट्री म्यूजियम का दौरा करने वाले है। इसके बाद शूटिंग और अन्य खेलों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट भी जाएंगे। महू में रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन उज्जैन जाएंगे। उज्जैन से इंदौर लौटकर रक्षा मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगें। 
जानकारी के अनुसार महू में मिलिट्री हेडक्वार्टर की तीन प्रमुख संस्थाएं हैं- स्टेशन हेडक्वार्टर, आर्मी वार कॉलेज और मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग। इनके साथ ही इंफेंट्री स्कूल भी है। इन संस्थानों में कई तरह के कोर्स संचालित किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री इन जगहों का भी दौरा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp