राज्य

दिल्ली में मंगलवार को प्रभावित रहेगा ट्रैफिक, इन रास्तों पर जाने से बचें

नई दिल्ली । दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मध्य दिल्ली के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने इस ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मैराथन के आयोजन के कारण मंगलवार को मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगा। चूंकि मंगलवार को सुबह 7:40 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट नंबर 1 से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई जाएगी। ऐसे में कुछ यातायात पाबंदियां लगाई गई हैं। जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से शुरू होने वाली रन फॉर यूनिटी में लगभग 7,700 लोग शामिल होंगे। ये प्रतिभागी बस और कार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। 

सुबह 6:45 बजे से समारोह के समापन तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा
इस आयोजन को देखते हुए सुबह 6:45 बजे से समारोह के समापन तक इंडिया गेट, सी-हेक्सागन की ओर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। दौड़ का रूट मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट नंबर 1, सी-हेक्सागन, शाहजहां रोड के सामने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा से शुरू होगा। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, क्यू-पॉइंट, राउंडअबाउट मानसिंह रोड, राउंडअबाउट जसवंत सिंह रोड, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग और राउंडअबाउट मंडी हाउस से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वे सी-हेक्सागन के आसपास के क्षेत्र में सुचारू ट्रैफिक सुनिश्चित करने में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp