मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश

परिवहन विभाग में 20 साल के कार्यकाल की जांच कराने कोर्ट जाएगी कांग्रेस: पटवारी

भोपाल| मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही के पास से करोड़ों के सोना—चांदी और कैश मिलने के बाद सियासत गरमा गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को मीडिया के सामने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा वे परिवहन विभाग के 20 साल के कार्यकाल की जांच के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे और मांग करेंगे कि ये जांच हाई कोर्ट के या फिर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज के नेतृत्व में हो, क्योंकि जांच एजेंसियों पर उन्हें भरोसा नहीं है।

जीतू पटवारी ने कहा मध्य प्रदेश करप्शन का समुद्र बन गया है, जब आरटीओ विभाग के अदने से सिपाही के ये हालात हैं तो बड़े पदों पर बैठे अफसरों की स्थिति समझी जा सकती है। उन्होंने फिर दोहराया ये सरकार ना भाजपा की है ना मोहन यादव की, ये सरकार तो माफियाओं की है।

जीतू पटवारी ने कहा कि अभी तो सिर्फ 50 करोड़ का हिसाब आया है, 15 हजार करोड़ का हिसाब बाकी है, उन्होंने कहा पुलिस खड़ी थी और चोर भाग गया, ये कैसे हुआ, अब हम चाहते हैं परिवहन विभाग के 20 साल के कार्यकाल की जांच होनी चाहिए, इसके लिए हम हाई कोर्ट जाएंगे। जीतू पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के इस महाभारत में हम श्रीकृष्ण की भूमिका निभाएंगे, हम धृतराष्ट्र नहीं बनेंगे, धर्म और अधर्म की लड़ाई में न्याय के साथ रहेंगे।

पटवारी ने कहा कि एक सिपाही के पास करोड़ों का सोना? क्या वो इसे बिना मंत्री, बिना प्रमुख सचिव की परमिशन के रख सकता है इस करप्शन की जांच होनी चाहिए, क्योंकि मोदी जी को या फिर भाजपा को तो ये दिखाई नहीं देगा, क्योंकि उनकी वाशिंग मशीन में धुलकर साफ साफ हो जाते हैं।

पटवारी ने एक सवाल के जवाब में दो पूर्व परिवहन मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बीच का झगड़ा है। लूट के माल का बंटवारा है। बाकी रोल मीडिया का है आप लोग खोज करो, मुझे और कुछ मिलेगा तो जरुर बताऊंगा। उन्होंने 10 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियों को 1100 करोड़ रुपये में बेचने के भी आरोप सरकार पर लगाये और कहा कि वे इसकी जाँच के लिए भी कोर्ट जाएंगे।

जीतू पटवारी ने सिपाही सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका जताते हुए उसे सुरक्षा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जैसे पहले सागर में मान सिंह नाम का आदमी गायब हो गया। कहीं सौरभ भी गायब ना हो जाए, जब ये बोलेगे तो बहुत से राज बाहर आएंगे, असली चेहरे सामने आएंगे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp