मध्यप्रदेशराज्य

भस्म आरती के दौरान भक्त ने चढ़ाया रजत त्रिशूल, बाबा महाकाल का अलौकिक श्रृंगार

श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह हुई भस्मारती के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान को नई दिल्ली से आए भक्त रोहित नासा की ओर से रजत त्रिशूल भेंट किया गया। इसके पहले बाबा महाकाल का भांग, ड्राइफ्रूट और पूजन सामग्री से त्रिपुंड लगाकर आकर्षक शृंगार किया गया। आज भस्म आरती में जय महाकाल…जय जय महाकाल की गूंज सुनाई दी। साथ ही बाबा महाकाल को मखाने की माला से भी शृंगारित किया गया। आज जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया वह देखता ही रह गया। भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। उसके बाद बाबा महाकाल की भस्म आरती धूमधाम से की गई।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि पौष माह कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि शनिवार पर आज बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। उसके बाद सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया। आज बाबा महाकाल मखाने की माला से शृंगारित हुए। उसके बाद फिर पूजन अर्चन के बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई। भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का ऐसा शृंगार देख सभी अभिभूत हो गए। बाबा महाकाल के इस आलौकिक स्वरूप को सभी ने निहारा। श्रद्धालुओं ने इस दौरान बाबा महाकाल के निराकार से साकार होने के स्वरूप का दर्शन कर जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp