छत्तीसगढ़राज्य

विश्व एड्स दिवस पर जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में रैली का आयोजन

जगदलपुर

विश्व एड्स दिवस को लेकर लोगों में जागरूकता के लिए रैली और नाटक का मंचन किया गया। दुनिया भर में हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। एचआईवी वायरस ऐसा वायरस है, जो जानलेवा है। शरीर में एक बार ये घर बना ले तो इससे निजात पाना असंभव है और कई रोगों का कारण बनता है। हर साल एक थीम के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है।

इसी तारतम्य में जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। कॉलेज से होते हुए आसना और स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में रैली निकाली गई। इसके अलावा आसना में नुक्कड़ नाटक के द्वारा सभी में जागरूकता फैलाई गई। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, महारानी अस्पताल एवं साथ ही अधिक से अधिक लोगों को एचआईवी संक्रमित महिला भी एचआईवी मुक्त शिशु को जन्म दे सकती हैं। इस बात की जानकारी भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई। यह भी बताया गया कि प्रत्येक गर्भवती महिला की जल्दी से जल्दी एचआईवी जांच कराएं।

डिमरापाल एवं महारानी शासकीय अस्पतालों में एचआईवी की गुप्त और मुफ्त जांच सेवा उपलब्ध है, इसकी भी जानकारी दी गई। इसके अलावा रविवार की सुबह दंतेश्वरी मंदिर के पास से एक दौड़ का आयोजन किया गया, जो मंदिर से होते हुए मेन रोड, एसबीआई चौक, चांदनी चौक, महारानी अस्पताल, संजय मार्केट होते हुए मिताली चौक व अंत मे दंतेश्वरी मंदिर में समाप्त हुई, दौड़ के बाद एक नाटक का भी आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp