छत्तीसगढ़राज्य

भारी वाहन ने बाइक सवार को लिया चपेट में-युवक मृत 

कोरबा, कोरबा-चांपा मार्ग में बसे ग्राम उरगा से करतला के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में चल रहे एक निजी कंपनी के भारी वाहन ने एक बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार यह हादसा ग्राम नोनबिर्रा के पास हुआ है। मृतक की पहचान श्रवण कुमार राठिया उम्र 25 वर्ष, पिता छेदुराम ग्राम पंचायत मुढुनारा कोरबा निवासी के रूप में की गयी हैं। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, काफी समझाइश के बाद देर रात चक्का जाम समाप्त हुआ, वहीं मृतक के परिवार को 50 हजार की सहायता राशि दी गई।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp