Breaking News

मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में चयनित सूची के संबंध में दैनिक समाचार पत्रों में प्रसारित खबर की वस्‍तुस्थिति

राजगढ़

अपर कलेक्‍टर श्री प्रताप सिंह चौहान द्वारा बताया कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा राजगढ़ जिले के लिए धार्मिक स्थल कामाख्या देवी स्थान के दर्शन हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत राजगढ़ जिले से कुल 179 यात्रियों की यात्रा संबंधी आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके अनुक्रम में जिला राजगढ़ की समस्त तहसीलों से कुल 2517 आवेदकों द्वारा आवेदन किए गए थे। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार उपरोक्त आवेदनों में से कुल 179 यात्रियों का चयन कम्प्यूटराईज्ड रेंडम पद्धति से किया गया तथा इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत यात्रियों की सूची भी इसी पद्धति से तैयार की गई है। दैनिक समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चयनित यात्रियों में से कुछ यात्रियों के नाम पर यात्रा मे सम्मिलित होने पर आपत्ति की गई है। इस नोट के माध्यम से यह स्पष्ट किया जाता है कि जिन नामों पर आपत्ति की जा रही है, ऐसे कोई व्यक्ति इस यात्रा में नहीं जा रहे हैं तथा यह भी कि जो यात्री यात्रा मे नहीं किए जा रहे हैं उनके स्थान पर प्रतिक्षारत सूची में उल्लेखित नामों को संख्‍या क्रम अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी।

*

Related Articles

Back to top button