कांग्रेस की जाति जनगणना उलझाने की साजिश, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे: मोदी

रांची| झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। यहां बोकारो के चंदनकियारी में सभा में पीएम मोदी ने एक बार फिर रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा का नारा दिया। चंदनकियारी के चंडीपुर मैदान में मोदी ने कहा, भाजपा का यहां एक ही मंत्र है हमने झारखंड बनाया है हम ही संवारेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक रहेंगे, सेफ रहेंगे की बात को भी दोहराया।
पीएम मोदी ने कहा, हमने अनुच्छेद 370 को जमीन में गाड़ दिया है। अब ये कभी नहीं लागू कर पाएंगे। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए बोले, सरकार वह खुद चलातीं थी, प्रधानमंत्री पद पर मनमोहन सिंह को बैठा रखा था। झारखंड में अगर हमारी सरकार आई तो हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचारी मंत्रियों-अफसरों को जेल में डालेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गुमला में जनसभा और रांची में रोड शो करेंगे। बोकारो के चंदनकियारी से नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और गुमला से सुदर्शन भगत भाजपा प्रत्याशी हैं। इन इलाकों में मतदान पहले फेज में 13 नवंबर को होगा।
पीएम मोदी ने कहा, झामुमो-कांग्रेस ओबीसी की जातियों को आपस में लड़ाना चाहती हैं। ये चाहते हैं कि ओबीसी की छोटी-छोटी जातियां खुद को ओबीसी मानना छोड़ दें और अपनी-अपनी जातियों में उलझे रहें। क्या आप चाहते हैं कि यहां का ओबीसी समाज टूट जाए? आपको मंजूर है? अगर टूट गए तो आपकी आवाज कमजोर होगी या नहीं? इसलिए हमें यह याद रखना है, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।’ वो ऐसा इसलिए करना चाहते हैं, क्योंकि ये चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। ओबीसी आयोग बना और पिछड़ों को ताकत मिली तब से (1990) कांग्रेस कभी लोकसभा में 250 सीट नहीं जीत पाई है।
पीएम ने कहा- आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरह रहे हैं। इनके (झामुमो) नेता बालू की तस्करी कर करोड़ों कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे। गिनते-गिनते मशीनें भी थक जा रही हैं। ये पैसे कहां से आए? यह आपके हक का नहीं है? यह आपकी जेब से लूटा गया है या नहीं? मैं आपको वादा करता हूं। सरकार बनने के बाद, इन भ्रष्टाचारियों की कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए हम अदालत में लड़ाई लड़ेंगे।
हरियाणा चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा- वहां की सरकार ने तुरंत बिना खर्ची, बिना पर्ची युवाओं को नौकरी देना शुरू कर दिया है। यहां की सरकार तो खर्ची का मतलब पैसा, पर्ची का मतलब पैरवी समझती हैं। हमारी सरकार आई तो हम यहां भी बिना खर्ची, बिना पर्ची कल्चर को लागू करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, झारखंड में झामुमो-कांग्रेस ने जो पेपर लीक माफिया और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है। उन सब पर प्रहार किया जाएगा। सबको पाताल में से खोज कर जेल के हवाले कर दिया जाएगा। जिन्होंने झारखंड के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उनके सारे मंसूबे ये मोदी चकनाचूर कर देगा।
जैसे ही कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेस गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला, उन्होंने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें शुरू कर दीं। कुछ दिन पहले, उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। क्या देश इसे स्वीकार करेगा? जब भाजपा विधायकों ने पूरी ताकत से इसका विरोध किया, तो उन्हें विधानसभा से बाहर फेंक दिया गया। पूरे देश को कांग्रेस और उसके गठबंधन की सच्चाई समझनी होगी।