मध्यप्रदेशराज्य

क्रिसमस नहीं शीतकालीन अवकाश

भोपाल । स्कूलों में शीतकालीन अवकाश क्रिसमस के अवसर पर शुरू नहीं होगा। भोपाल से जारी आदेश में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी। पहले शीतकालीन अवकाश क्रिसमस के अवसर से शुरू होता था, जो साल के अंत तक जारी रहता था।
लोक शिक्षण संचालनालय संचालक केके द्विवेदी के आदेश में सभी संभागीय संयुक्त संचालक और समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में लगने वाला शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी का रहेगा। इस दौरान स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। विगत दो-तीन वर्षों से शीतकालीन अवकाश जो पूर्व में क्रिसमस के अवसर (24 या 25 दिसंबर) से शुरू होता था वह अब शीतकालीन अवकाश में तब्दील हो गया है। हालांकि विद्यार्थियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि उनका क्रिसमस से शीतकालीन अवकाश शुरू हो रहा है या 31 दिसंबर से, उन्हें तो ठंडी के दौर में स्कूल की छुट्टियों का इंतजार रहता है।

जिला स्तर पर समस्या निवारण शिविर
शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षक संवर्ग की समस्या निवारण के लिए जिला स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाना है, यानी शिक्षा विभाग में जिला मुख्यालय के अधिकारियों के लिए शीतकालीन सत्र के दौरान छुट्टियां नहीं रहेंगी। लोक शिक्षण संचालनालय से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया कि शिक्षकों की विभिन्न प्रकार की समस्या का निराकरण किया जाए। शिक्षकों को भी अपनी समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज कराना होगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp