राज्य

छठ पूजा को लेकर राजधानी दिल्ली छावनी में तब्दील

नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आईटीओ छठ घाट का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, छठ का पर्व पूर्वांचली भाई-बहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है और हम पिछले 10 साल से इस पर्व को पूरी दिल्ली में धूमधाम से मनाते हैं। 10 साल पहले दिल्ली में सिर्फ 60 जगह पर सरकार द्वारा छठ पर्व मनाया जाता था लेकिन आज 1000 से ज्यादा शानदार छठ घाट दिल्ली सरकार ने तैयार किये हैं, जहां सभी लोग अच्छी तरह छठी मैया की पूजा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि चिराग दिल्ली में बीजेपी की डीडीए द्वारा छठ पूजा को रोकना बीजेपी की पूर्वांचल विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। वह नहीं चाहती कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोग छठ पूजा करे। छठ पूजा सूर्य को समर्पित एक त्योहार है जो कई भारतीय राज्यों और यहां तक कि देश के बाहर भी मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 5 से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा। इस बीच, विधायक सौरभ भारद्वाज ने राजधानी में कुछ स्थानों पर लोगों को कथित तौर पर प्रार्थना करने से रोकने के लिए भाजपा पर अपना हमला जारी रखा। विधायक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, चिराग दिल्ली छठ घाट छावनी बन गया है। पुलिस के बाद अब सीआरपीएफ बटालियन भी मौजूद है।  अगर जनता बीजेपी के साथ है तो इतना डर क्यों है? इससे पहले, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने घटिया राजनीति करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वार बंद रखकर पूर्वांचलियों को छठ पूजा मनाने से रोक रहा है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp