12 विभागों का रिव्यू करेंगे सीएम, 11 पर गिर चुकी है गाज

भोपाल| मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रशासन में कसावट लाने लगातार जुटे हुए हैं। खासकर समाधान आनलाइन के जरिए जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को ताकीद करने के साथ ही हर स्तर पर जिम्मेदारी तय करने को लेकर सख्त दिख रहे हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव अब प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन और जन शिकायतों की बढ़ती संख्या में कसावट लाने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस माह फिर समाधान ऑनलाइन के माध्यम से रिव्यू करेंगे। 10 माह के कार्यकाल में पहली बार सीएम यादव ने 28 अक्टूबर की हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग रिव्यू मीटिंग में 11 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित किया था। अब जिलों में कलेक्टर पेंडिंग समस्याओं के शीघ्र निराकरण को लेकर फिर सक्रिय हो गए हैं। इस माह 12 विभागों की समस्याओं पर समाधान ऑनलाइन में चर्चा की जाएगी।
दरअसल, राज्य शासन द्वारा नवंबर माह में समाधान ऑनलाइन के लिए विभागों के नाम तय कर दिए हैं। इस कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, राजस्व, सामाजिक न्याय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, तकनीकी शिक्षा, श्रम, जनजातीय विकास, पंचायत एवं ऊर्जा विभाग से संबंधित शिकायतों का चयन किया जाना है। जिस दिन मीटिंग होगी उसी दिन इन विभागों की रेंडम शिकायतें सिलेक्ट कर निराकरण की कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि सीएम हेल्पलाइन में 7.39 लाख से अधिक मामले पेंडिंग होने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को समाधान ऑनलाइन में इस पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से सीधा संवाद किया था। इस दौरान 12 जिलों की जन समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं होने पर सीएम यादव ने 11 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए थे।