गणतंत्र दिवस पर एमपी विद्युत वितरण कंपनी शहडोल में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का किया गया सम्मान
शहडोल। मोहम्मद असलम (बाबा)7वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, शहडोल क्षेत्र द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन क्षेत्र के मुख्य अभियंता पी.के. मिश्रा के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत अधीक्षण अभियंता जे.एस. नंदा, कार्यपालन अभियंता जितेंद्र कुमार गुप्ता एवं संजय वर्मा के सहयोग से क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज (चेस), कैरम जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट कार्य एवं अनुकरणीय सेवा देने वाले विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान विभागीय परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसने कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान किया।
मुख्य अभियंता पी.के. मिश्रा ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों एवं सहयोगी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए विशेष रूप से अधीक्षण अभियंता जे.एस. नंदा, कार्यपालन अभियंता जितेंद्र गुप्ता एवं संजय वर्मा की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विभागीय एकता, अनुशासन एवं सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन एचआर मैनेजर नागेश प्रजापति एवं कनिष्ठ अभियंता प्रीति सिंह मार्को द्वारा किया गया।
इसी क्रम में नगर धनपुरी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विद्युत मंडल के कनिष्ठ अभियंता अजीत श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्य, मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी समधान योजना एवं निष्ठा एवं सेवाभाव के लिए मुख्य अभियंता पी.के. मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वही रीतेश पटेल परीक्षण सहायक ग्रेड 2 एवं कमलेश महरा परीक्षण सहायक ग्रेड 2 को राजस्व वसूली समाधान योजना में उत्कृष्ट कार्य एवं राजस्व वसूली के साथ-साथ विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए
रवि कुशवाहा कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अनिल पटेल मीटर रीडर को समाधान योजना में उत्कृष्ट कार्य राजस्व वसूली एवं विद्युत व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुख्य अभियंता शहडोल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए
कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा संरक्षण का संदेश भी दिया गया—
“बिजली बचाओ, देश की उन्नति और प्रगति में हाथ बटाओ। आज की बचत, कल की सुरक्षा।”
इस अवसर पर विद्युत की उपयोगिता, महत्व एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।
यह आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस की गरिमा को दर्शाता है, बल्कि विभागीय समर्पण, सामाजिक सहभागिता एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान की भावना को भी मजबूती प्रदान करता है।




