दुनिया

ट्रम्प के उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार ने जीती डिबेट

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बुधवार को उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों के बीच बहस हुई। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम वॉल्ज और रिपब्लिकन कैंडिडेट जेडी वेंस ने 90 मिनट तक डिबेट की। डिबेट के बाद हुए पोल्स में डोनाल्ड ट्रम्प के साथी उम्मीदवार जेडी वेंस को जीता बताया गया। पोल के मुताबिक 42 प्रतिशत लोगों ने वेंस को डिबेट का विजेता माना है। वहीं, 41 प्रतिशत लोगों ने माना कि टिम वॉल्ज की जीत हुई। 17 प्रतिशत लोगों ने माना कि मुकाबला बराबरी पर रहा।
 वॉल्ज की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन बाद में उन्होंने अच्छा कमबैक किया। वहीं, कई एक्सपट्र्स ने कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार वेंस ने सीधे शब्दों में अपनी बातें रखीं। उन्होंने वॉल्ज के वादों को लेकर कहा कि अभी डेमोक्रिटक पार्टी की सरकार है। वे जो वादे कर रहे हैं वो उन्हें इस कार्यकाल में पूरा कर सकते थे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp