मध्यप्रदेश
MLA-DM ने किया कोलार सिक्स लेन का निरीक्षण

मंगलवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर भोपाल श्री कोशलेंद्र विक्रम सिंह, ENC-WRD श्री शिरीष मिश्रा डीएफओ भोपाल श्री आलोक पाठक एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कोलार सिक्स लेन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए ।
कोलार सिक्स लेन का निर्माण अब अंतिम चरणों में हैं कोलार तिराहे पर चौड़ीकरण कार्य को बहुत तेजी से किया जाएगा।
प्रमुख चौराहों पर भी बचे हुए कामों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा रहा है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की कोलार तिराहे को अधिकतम चौड़ा किया जाएगा जिससे यहाँ जाम की स्थिति न बने इसके लिए इसके दोनों ही लेफ्ट टर्न को अधिकतम चौड़ा किया गया है जिससे चार इमली बिट्ठन मार्केट एवं मैनिट की तरफ़ से आने वाले वाहनों से जाम न लगे ।