तलेंन थाने में मनाया रक्षाबंधन उत्सव एस.बी.एस. स्कूल की छात्राओ ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी
तलेंन थाने में मनाया रक्षाबंधन उत्सव एस.बी.एस. स्कूल की छात्राओ ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी
तलेन ( सतीश यादव) एस. बी. एस. स्कूल तलेंन ने थाने में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया , इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओ ने राज्य के विभिन्न स्थानों से आए हुए पुलिस कर्मियों को रांखी बांधकर उनकी सुरक्षा और कल्याण की कामना की । इस आयोजन में थाना प्रभारी श्रीमान मेहताब सिंह ठाकुर TI जी द्वारा सभी छात्राओ और पुलिस भाईयो को हार्दिक बधाई दी , और उन्होंने इस पावन त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला और भाई बहन के पवित्र रिश्ते की सराहना की , स्कूल की छात्राओ ने इस आयोजन में बड़चढ़ कर हिस्सा लिया पुलिस कर्मियों ने भी इस पहल का स्वागत किया और छात्र बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस आयोजन में पुलिस और छात्र बहनों के बीच सोहार्थपूर्ण संबंधों को मजबूत करने का एक सराहनीय प्रयास रहा , विद्यालय के संचालक, श्री नंदकिशोर यादव जी , और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एच.एस. परमार जी इस भाई बहन के पवित्र आयोजन में उपस्थित रहे, और सभी को इस पर्व की बधाई, शुभकामनाए दी ।