मध्यप्रदेश

गणतंत्र दिवस तैयारियों की कलेक्टर द्वारा समीक्षा

 

शहडोल 24 जनवरी 2026- कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने 26 जनवरी को महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों को जो जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं उन्हे समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। आपने निर्देश दिए कि सभी शासकीय कार्यालयों, उपक्रमों तथा ऐतिहासिक स्थलों में रोशनी की व्यवस्था की जाए। नगर के सभी प्रमुख चौराहों में प्रकाश की व्यवस्था, फब्बारों के संचालन तथा देश भक्ति से ओत-प्रोत देश भक्तिगीतों का वादन किया जाए। जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक ध्वजा रोहण के कार्यक्रम ध्वज संहिता का पालन करते हुए आयोजित किए जाएं। सूर्यास्त से पहले ध्वज अवरोहण अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। स्कूलों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाए। बच्चों के हाथों में कागज या प्लास्टिक से बने हुए झण्डे नहीं रहें उन्हें कपड़े के झण्डे ही रैली में शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराए जाएं। विद्यार्थियों को मिष्ठान का वितरण किया जाए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं, सरकार की नीतियों पर आधारित झांकियां संबंधित विभागों द्वारा आकर्षक रूप से सजाकर निकाली जाएं। गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित होने चाहिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, एसडीएम सोहागपुर श्रीमती अमृता गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button