Breaking News

जिले में चल रहे हैं विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम

विश्व हिंदू परिषद के कार्यों से परिचित करने के साथ-साथ हिंदू समाज को वर्तमान में चल रही एवं भविष्य में आने वाली समस्याओं से भी अवगत करा रहे हैं एवं उन समस्याओं या संघर्षों से हिंदू समाज कैसे जीतेगा इस पर भी चर्चा की जा रही है ।

आपको बता दें कि
वर्ष 1964 में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हिंदू समाज को संगठित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई तब से परिषद कृष्ण जन्माष्टमी के दिन स्थापना दिवस मनाती है एवं उसके बाद आने वाले 10 दिनों तक विभिन्न स्थानों पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।
इसी क्रम में राजगढ़ जिले में भी ग्राम समिति स्तर पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम ग्राम समिति द्वारा किए जा रहे हैं जिसमें जिला स्तर के एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता अपने उद्बोधन के माध्यम से समाज को विश्व हिंदू परिषद के कार्यों से परिचित करने के साथ-साथ हिंदू समाज को वर्तमान में चल रही एवं भविष्य में आने वाली समस्याओं से भी अवगत करा रहे हैं एवं उन समस्याओं या संघर्षों से हिंदू समाज कैसे जीतेगा इस पर भी चर्चा की जा रही है ।
इसी क्रम में जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय ,जिला संगठन मंत्री मुकेश महेश्वरी, जिला मंत्री मयंक जायसवाल जिला संयोजक सोनू शर्मा ,जिला बल उपासना प्रमुख चेतराम गुर्जर ,गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मी नारायण तंवर ,जिला धर्म प्रसार प्रमुख संतोष कटारे , जिला प्रसार प्रचार प्रमुख लखन गुर्जर ,राजगढ़ प्रखंड मंत्री संतोष राणा, राजगढ़ नगर अध्यक्ष विशाल करोसिया ,खुजनेर प्रखंड मंत्री गोविंद रोहिला चंदन गुर्जर आदि ने विभिन्न स्थानों का प्रवास कर 30 से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन किया है जो 26 अगस्त तक सतत रूप से जारी रहेगा ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय ने सनातनी धर्मलंबियों से निवेदन का आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में ऐसे कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति प्रदान कर हिंदू समाज को बल देने का कार्य करें ।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp