नगर विकास की धड़कन बनीं अध्यक्ष शालिनी सरावगी* *रेलवे प्रशासन के समक्ष उठाई जनसमस्याएँ, बुढ़ार को मिली विकास की नई उम्मीद

बुढ़ार।नगर परिषद बुढ़ार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी एक बार फिर जनभावनाओं की सशक्त आवाज बनकर सामने आई हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (डीआरएम) श्री राकेश रंजन के बुढ़ार आगमन अवसर पर उन्होंने नगर से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को गंभीरता से उठाते हुए रेलवे प्रशासन को तीन महत्वपूर्ण पत्र सौंपे। इन पत्रों के माध्यम से बुढ़ार नगर की यातायात, सुरक्षा और आजीविका से जुड़ी वर्षों पुरानी समस्याओं का तथ्यात्मक विवरण प्रस्तुत किया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि नगर नेतृत्व पूरी सजगता और दूरदृष्टि के साथ कार्य कर रहा है।
डीआरएम राकेश रंजन के निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने रेलवे अधिकारियों को अवगत कराया कि बुढ़ार नगर क्षेत्र स्थित रेलवे अंडरब्रिज वर्षों से जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। बरसात के मौसम में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है, जिससे आम नागरिकों, स्कूली बच्चों और आपात सेवाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस गंभीर विषय को उठाते हुए उन्होंने अंडरब्रिज को ओवरब्रिज में परिवर्तित किए जाने का प्रस्ताव रखा, ताकि स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके और नागरिकों को सुरक्षित आवागमन मिल सके।
इसी क्रम में उन्होंने नगर की आजीविका से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील विषय भी प्रमुखता से उठाया। वर्षों से रेलवे भूमि पर अस्थायी रूप से लगने वाली सब्जी मंडी, सैकड़ों गरीब परिवारों की आजीविका का एकमात्र साधन है। रेलवे द्वारा भूमि खाली कराए जाने की स्थिति में इन परिवारों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो सकता है। इस मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष शालिनी सरावगी ने डीआरएम को अवगत कराया कि नगर परिषद वैकल्पिक स्थल पर सुव्यवस्थित सब्जी मंडी विकसित करने को तैयार है, जिससे विक्रेताओं को सम्मानजनक रोजगार मिलता रहे और नगर व्यवस्था भी सुचारु बनी रहे।
तीसरा अहम मुद्दा रेलवे ओवरब्रिज पर लगे लोहे के पट्टों की जर्जर स्थिति से संबंधित रहा। कई स्थानों पर बने गैप के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। इस विषय पर गंभीर चिंता जताते हुए श्रीमती सरावगी ने रेलवे प्रशासन से तत्काल मरम्मत और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
डीआरएम राकेश रंजन ने नगर परिषद अध्यक्ष की बातों को गंभीरता से सुना और सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन जनहित से जुड़े हर विषय पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखता है और तकनीकी परीक्षण के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
नगरवासियों में यह विश्वास गहराता जा रहा है कि अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी के नेतृत्व में बुढ़ार नगर निरंतर विकास की दिशा में अग्रसर है। उनकी कार्यशैली, संवेदनशील सोच और जमीनी मुद्दों पर पकड़ यह दर्शाती है कि वे केवल पद की नहीं, बल्कि जनसेवा की राजनीति कर रही हैं। जनहित में उठाए गए ये कदम निश्चित ही बुढ़ार को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और समृद्ध नगर बनाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।



