उत्तराखंड

उत्तराखंड: पर्यटन सचिव ने की चाय पर्यटन सर्किट प्रगति की समीक्षा

चम्पावत: पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने चम्पावत जिले में पर्यटन गतिविधियों की समीक्षा कर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। पर्यटन सचिव ने केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत चम्पावत में विकसित किए जा रहे चाय पर्यटन सर्किट की प्रगति की समीक्षा भी की । निरीक्षण के दौरान उन्होंने चाय बागान क्षेत्र में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित पर्यटन अवसंरचना कार्यों के साथ-साथ कॉटेज का भी निरीक्षण किया। सचिव ने बताया कि चाय पर्यटन सर्किट का उद्देश्य चाय बागानों को पर्यटन से जोड़ते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एवं निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्र में सतत एवं पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

Related Articles

Back to top button