छत्तीसगढ़राज्य

जिले में अब तक 3551 किसानों द्वारा किया गया 342.677 हेक्टेयर रकबा समर्पण

गौरेला पेंड्रा मरवाही

राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की गई है। किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों से जितने रकबे में धान की फसल ली गई है, उसी का बिक्री करने और शेष रकबा समर्पण करने की अपील पर जिले में अब तक 13 समितियों में 3551 किसानों द्वारा कुल 342.677 हेक्टेयर रकबा का समर्पण किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गौरेला के 483 किसानों द्वारा 56.482000 हेक्टेयर, भर्रीडांड़ समिति के 434 किसानों द्वारा 18.621000 हेक्टेयर, धनौली समिति के 418 किसानों द्वारा 21.003000 हेक्टेयर, मरवाही समिति के 324 किसानों द्वारा 58.374000 हेक्टेयर, नवागांव पेण्ड्रा समिति के 323 किसानों द्वारा 36.971000 हेक्टेयर, मेढू़का समिति के 286 किसानों द्वारा 6.994000 हेक्टेयर, सिवनी समिति के 278 किसानों द्वारा 26.203000 हेक्टेयर, खोडरी समिति के 251 किसानों द्वारा 52.999000 हेक्टेयर, कोडगार समिति के 236 किसानों द्वारा 19.306000 हेक्टेयर, पेण्ड्रा समिति के 224 किसानों द्वारा 11.799000, लालपुर समिति के 109 किसानों द्वारा 4.737000, देवरीकला समिति के 91 किसानों द्वारा 20.812000 और लरकेनी समिति के 94 किसानों द्वारा 8.376000 हेक्टेयर रकबा समर्पित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp