बिहार-झारखण्‍ड

विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति का गिरिडीह दौरा

गिरिडीह : विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति देवघर के दौरे पर है। जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने समिति के सभापति सरयू राय और विधायक देवेन्द्र कुंवर का स्वागत तथा अभिनंदन किया। समिति देवघर में भी योजनाओं की प्रगति का जायजा लेगी। LEAD 1 16 दिसंबर, विस समिति, गिरिडीह, रमेश विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति ने गिरिडीह का दौरा किया। समिति ने परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये। इस दौरान योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी हुई। समिति के सभापति सरयू राय ने अधिकारियों को योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यालय परिसर में सेवा का गारंटी अधिनियम से संबंधित सूचना पट्ट लगाया जाना अनिवार्य बनाया जाये।

Related Articles

Back to top button