उत्तराखंड: कृषि मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को समाधान के निर्देश

अल्मोड़ा:कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अल्मोड़ा जिले के भगरतौला, नैनी गांव और तरुला पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
भगरतौला ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को अवगत कराया कि जिला योजना एवं उद्यान विभाग द्वारा स्थापित 100 से अधिक पॉलीहाउस में क्लस्टर आधारित कृषि की जा रही है, जिसमें आलू, शिमला मिर्च, गोभी, मैथी, धनिया, मिर्च आदि सब्जियों की खेती हो रही है। इससे स्थानीय किसानों की आय में बढ़ोतरी और आजीविका मजबूत हुई है। मंत्री जोशी ने किसानों के इन प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने नैनपड़ चाय बागान का भी अवलोकन किया।
गणेश जोशी ने जंगली जानवरों के आतंक की समस्या और फेसिंग भुगतान तथा पॉलीहाउस की पन्नी बदलने संबंधी मामलों पर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।




