राजस्‍थान

यूरिया आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु उर्वरक सप्लाई कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक –दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में एक लाख 8 हजार मेट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति

जयपुर, 01 दिसंबर। कृषि आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल ने सोमवार को प्रदेश में यूरिया की उपलब्धता एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित सप्लाई कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में निदेशक, संचलन श्री अभय कुमार शर्मा उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार वीसी के माध्यम से जुड़े। बैठक के दौरान प्रदेश में उर्वरक सप्लाई कंपनियों को दिसंबर के प्रथम सप्ताह में 1 लाख 8 हजार मेट्रिक टन यूरिया आपूर्ति के निर्देश दिए।

बैठक में राज्य में आगामी कृषि सीज़न के लिए यूरिया की मांग, उपलब्ध स्टॉक, वितरण व्यवस्था तथा परिवहन से जुड़ी प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कृषि आयुक्त ने निर्देश दिया कि किसानों को समयबद्ध तरीके से पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आपूर्ति श्रृंखला में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए यह सुनिश्चित किया जाए और जिला स्तर पर आवश्यक समन्वय बनाए रखा जाए।

सुश्री गोपाल ने यह भी स्पष्ट किया कि यूरिया वितरण की निगरानी के लिए विभाग द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त उपाय किए जाएंगे, जिससे किसी भी जिले में यूरिया कमी की स्थिति न बने। बैठक के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने विभाग को आश्वस्त किया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आपूर्ति जारी रहेगी।

कृषि आयुक्त ने अंत में कहा कि राज्य के किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि-इनपुट उपलब्ध कराना विभाग की प्रतिबद्धता है और इसके लिए सभी संबंधित एजेंसियों का सहयोग आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button