खिलचीपुर पुलिस द्वारा पुलिस दल पर पथराव करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार

राजगढ़
गुरुवार दिनांक 27.11.2025 को थाना पचोर पुलिस टीम अपराध क्रमांक 414/24 धारा 308(5),351(3),3(5) बीएनएस के आरोपियों की तलाश हेतु क्षेत्र में भ्रमण पर थी। इसी दौरान रेलवे ब्रिज अभयपुर के पास दो मोटरसायकिलों पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर तीनों व्यक्ति मोटरसायकिलों से भागने लगे, जिनका पीछा कर घेराबंदी की गई।
घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर अचानक पथराव कर दिया, जिसमें आरक्षक अरविन्द गोयल के सिर एवं शरीर पर तथा आरक्षक गौरव गुर्जर के पैर एवं शरीर पर चोटें आईं। पथराव के दौरान पुलिस वाहन इंडिका कार क्रमांक MP37C1653 एवं थाना खिलचीपुर की FRV वाहन क्रमांक MP04YQ0969 को भी नुकसान पहुँचा।
पुलिस की सक्रियता से एक आरोपी को मौके से पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम
मोरसिंह पिता देवीलाल तंवर निवासी ग्राम खाजली थाना भोजपुर बताया तथा अपने साथी फरार आरोपियों के नाम
प्रेमसिंह पिता देवीलाल तंवर एवं बैजनाथ पिता मांगीलाल तंवर निवासी ग्राम खाजली थाना भोजपुर बताये।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि उनके पास लगभग 100 ग्राम स्मैक होने से वे पकड़े जाने के भय से पुलिस पर पथराव कर भागने का प्रयास कर रहे थे। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल FRV स्टाफ एवं अन्य पुलिस बल की मदद से सिविल अस्पताल खिलचीपुर इलाज हेतु पहुंचाया गया।
थाना खिलचीपुर में आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 442/25, धारा 132, 121(1), 221, 324(5), 3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 3/4 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम गठित की गई है।
पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ द्वारा घटना स्थल पर त्वरित घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने एवं घायल पुलिसकर्मियों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साहस व त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई है।
जिला पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है एवं ऐसे अपराधियों पर कठोरतम कदम उठाए जाएंगे।



