देश

नार्थ सेंट्रल रेलवे में 12 ट्रेनें कैंसिल, 25 डायवर्ट


indian railway kavach

भोपाल। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के झांसी डिवीजन में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर वॉशेबल एप्रन को हटाकर नए बिना बैलास्ट वाले ट्रैक बिछाने का काम किया जाएगा। इस काम की वजह से भोपाल डिवीजन से चलने वाली ये ट्रेनें 8 जनवरी, 2026 तक प्रभावित रहेंगी।

शुरुआती स्टेशन से कैंसिल होने वाली ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर 05073 बेंगलुरु सिटी-लालकुआं (वीकली मंगलवार) 2 दिसंबर, 2025 से 6 जनवरी, 2026 तक कैंसिल रहेगी।
  2. ट्रेन नंबर 05074 लालकुआं-बेंगलुरु सिटी (वीकली शनिवार) 29 नवंबर, 2025 से 3 जनवरी, 2026 तक कैंसिल रहेगी।
  3. ट्रेन नंबर 07363 हुबली-योग नगरी ऋषिकेश (वीकली सोमवार) 05 जनवरी, 2026 तक कैंसिल है।
  4. ट्रेन नंबर 07364 योग नगरी ऋषिकेश-हुबली (वीकली गुरुवार) 27 नवंबर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक कैंसिल है।
  5. ट्रेन नंबर 05559 रक्सौल-उधना (वीकली सैटरडे) 29 नवंबर, 2025 से 03 जनवरी, 2026 तक कैंसिल है।
  6. ट्रेन नंबर 05560 उधना-रक्सौल (वीकली संडे) 30 नवंबर, 2025 से 04 जनवरी, 2026 तक कैंसिल है।
  7. ट्रेन नंबर 06597 यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश (वीकली थर्सडे) 27 नवंबर, 2025 से 01 जनवरी, 2026 तक कैंसिल है।
  8. ट्रेन नंबर 06598 योग नगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर (वीकली सैटरडे) 29 नवंबर, 2025 से 03 जनवरी, 2026 तक कैंसिल है।
  9. ट्रेन नंबर 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी (वीकली संडे) 30 नवंबर, 2025 से 04 जनवरी, 2026 तक कैंसिल।
  10. ट्रेन नंबर 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस (वीकली मंडे) 01 दिसंबर, 2025 से 05 जनवरी, 2026 तक कैंसिल।
  11. ट्रेन नंबर 07075 हैदराबाद-गोरखपुर (वीकली फ्राइडे) 28 नवंबर, 2025 से 02 जनवरी, 2026 तक कैंसिल।
  12. ट्रेन नंबर 07076 गोरखपुर-हैदराबाद (वीकली संडे) 30 नवंबर, 2025 से 04 जनवरी, 2026 तक कैंसिल।

डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 28 नवंबर, 2025 से 06 जनवरी, 2026 तक अपने डायवर्टेड रूट: मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना से चलेगी।
  2. ट्रेन नंबर 22456 कालका-साईंनगर शिरडी 27 नवंबर, 2025 से 04 जनवरी, 2026 तक अपने डायवर्टेड रूट: मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना से चलेगी।
  3. ट्रेन नंबर 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर 01 दिसंबर, 2025 से 05 जनवरी, 2026 तक अपने डायवर्टेड रूट: मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना से चलेगी।
  4. ट्रेन नंबर 12754 हज़रत निज़ामुद्दीन-नांदेड़ 26 नवंबर, 2025 से 07 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट: मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना से चलेगी।
  5. ट्रेन नंबर 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी 05 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट: मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना से चलेगी।
  6. ट्रेन नंबर 20494 चंडीगढ़-मदुरै 28 नवंबर, 2025 से 05 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट: मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना से चलेगी।
  7. ट्रेन नंबर 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल का बदला हुआ रूट मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना 06 जनवरी, 2026 तक रहेगा।
  8. ट्रेन नंबर 16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली 27 नवंबर, 2025 से 1 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना के रास्ते चलेगी।
  9. ट्रेन नंबर 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वीकली 29 नवंबर, 2025 से 3 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।
  10. ट्रेन नंबर 14320 बरेली-इंदौर वीकली 26 नवंबर, 2025 से 7 नवंबर, 2026 तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।
  11. ट्रेन नंबर 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 29 नवंबर, 2025 से 3 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना से चलेगी।
  12. ट्रेन नंबर 22706 जम्मू तवी-तिरुपति 28 नवंबर, 2025 से 2 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना से चलेगी।
  13. ट्रेन नंबर 12752 जम्मू तवी-नांदेड़ 30 नवंबर, 2025 से 4 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना से चलेगी।
  14. ट्रेन नंबर 22408 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर 6 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना से चलेगी।
  15. ट्रेन नंबर 11078 जम्मू तवी-पुणे 07 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।
  16. ट्रेन नंबर 09466 दरभंगा-अहमदाबाद 01 दिसंबर, 2025 से 05 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट कानपुर-इटावा-ग्वालियर-गुना के रास्ते चलेगी।
  17. ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा 28 नवंबर, 2025 से 02 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट कानपुर-इटावा-ग्वालियर-गुना के रास्ते चलेगी।
  18. ट्रेन नंबर 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट. 06 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट ललितपुर, खजुराहो, महोबा के रास्ते चलेगी।
  19. ट्रेन नंबर 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 26 नवंबर, 2025 से 07 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट: ललितपुर, खजुराहो, महोबा के रास्ते चलेगी।
  20. ट्रेन नंबर 04155 सूबेदारगंज-उधना 01 दिसंबर, 2025 से 05 जनवरी, 2026 तक अपने बदले हुए रूट: सूबेदारगंज, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, इटारसी के रास्ते चलेगी।
  21. ट्रेन नंबर 04156 उधना-सूबेदारगंज

Related Articles

Back to top button